
रात का वक्त, अर्श के कमरे में।
इनाया ने अपने कपड़े चेंज किये और फटाफट जाकर वो किचन में अर्श के लिए काढ़ा बनाने लगी। उसकी मां हमेशा उसके भाई के कोल्ड के टाइम काढ़ा बना देती थी और वो कोल्ड आधे घंटे में ही चला जाता था, इसलिए उसने भी अर्श के लिए काढ़ा बनाने का ही सोचा।

Show your support


Write a comment ...