
जिंदल मेंशन, सुबह के 7:30 बजे।
कमरे में हल्की धूप पर्दों के आर पार होकर बिखर रही थी। तभी रूम का दरवाज़ा खुला और अर्श ग्रे ट्रैक पैंट और ब्लैक स्लीवलेस टी शर्ट में आया। इस वक्त वो जिम करके आया था तो उसके माथे पर हल्का पसीना, जिस वजह से बाल थोड़े गीले थे और चेहरे पर भी पसीना झलक रहा था, जिससे वो हद्द दर्जे का बवाल लग रहा था।

Show your support


Write a comment ...